भांडेर: लहार हवेली: सरपंच पर अविश्वास प्रस्ताव पारित, सरपंच पद से बेदखल
Bhander, Datia | Oct 14, 2025 भांडेर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत लहार हवेली में सोमवार को सरपंच गुड़िया पत्नी राजेंद्र परिहार के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव भारी बहुमत से पारित हो गया। कुल 18 मतों में से 17 मत प्रस्ताव के पक्ष में पड़े, जबकि एक मत अमान्य घोषित किया गया। इस प्रकार प्रस्ताव 17-0 के बहुमत से पारित हुआ और सरपंच परिहार पद से बेदखल हो गईं।