ग्वालियर में 15 महीने बाद मृतक पर FIR: देसी कट्टे को लेकर आर्म्स एक्ट में मामला ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 15 महीने पहले चीनौर के पुरा बनवार में एक युवक ने अपने पांच साल के बेटे की लाइलाज बीमारी से आहत होकर देसी कट्टे से आत्महत्या कर ली थी।