दलसिंहसराय: दलसिंहसराय के आसपास बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध नर्सिंग होम
दलसिंहसराय के आसपास इन दोनों कुकुरमुत्ता की तरह नर्सिंग होम खुल रहे हैं बगैर लाइसेंस और मानक का ख्याल रखे हुए रखते हुए इन नर्सिंग होम के संचालन किया जा रहे हैं जिससे कि आए दिन घटनाएं होती रहती है प्रशासन इस तरफ बेखबर नजर आ रहा है।