मंडला: नगर पालिका टाउन हॉल में रोजगार मेला, 6 कंपनियों ने लिया भाग, सवा सौ से अधिक युवाओं का हुआ पंजीकरण
Mandla, Mandla | Sep 16, 2025 बेरोजगार युवाओं को स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित करने के लिए मंगलवार को तीन बजे तक रोजगार युवा संगम का आयोजन नगर पालिका टाऊनहॉल मंडला में किया गया है। मेले में स्वरोजगार योजनांतर्गत बैंकों से स्वीकृत, वितरण पत्रकों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हितलाभ वितरण कराया गया। 6 कंपनियों ने हिस्सा लिया। जिसके लिए सवा सौ से अधिक ने पंजीयन कराया।