महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ में जिला प्रशासन की सख्ती से दुकानदार खुद ही सड़कों से अतिक्रमण हटाने लगे
महेंद्रगढ़ शहर में प्रशासन की सख्ती के चलते दुकानदार रातों-रात अतिक्रमण हटाते नजर आए और सुबह तक बाजार क्षेत्र में कई दुकानदारों ने अपने टीन शेड, चबूतरे और होर्डिंग खुद हटा लिए। अतिक्रमण हटने के बाद कई स्थानों पर बाजार खुला और चौड़ा नजर आने लगा है। दुकानदारों ने कार्रवाई से बचने के लिए खुद ही दुकान के बाहर किया गया अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।