ऋषिकेश: तपोवन स्थित स्वामी समर्पण आश्रम में खतरा मंडराया, आपदा में मलवा आने के बाद भी खतरा बरकरार, पेड़ की जड़ें रास्ते में अटकी
तपोवन में आपदा के समय काफी मलवा आ गया था स्वामी।समर्पण आश्रम में। एक पेड़ जो आश्रम की दीवार को तोड़कर अंदर घुस गया था। लेकिन आश्रम को नुकसान नहीं हुआ था। लेकिन उसके चारों तरफ जो दीवार लगाई गई थी। उसको काफी नुकसान हुआ है। जिससे वहां पर खतरा बरकरार है। जहां से मलवा आया वहां पर पेड़ के जड़ कभी भी आश्रम में गिर सकते हैं।