खुरई: एसडीओपी सचिन परते का हुआ स्थानांतरण, बड़ौदा के एसडीओपी प्रवीण अस्थाना बने खुरई के एसडीओपी, जल्द लेंगे प्रभार
बुधवार शाम लगभग 5 बजे पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार खुरई एसडीओपी सचिन परते का हुआ सिवनी स्थानांतरण, श्योपुर जिले के बदौड़ा एसडीओपी प्रवीण अस्थाना बने खुरई एसडीओपी, सचिन परते का खुरई में कार्यकाल अच्छा रहा उनके कार्यकाल में कई बड़े खुलासे हुए, बताया जा रहा है, एसडीओपी प्रवीण अस्थाना को भी जटिल प्रकारणों को निपटाने में महारथ हासिल है।