जयपुर: त्रिमूर्ति फ्लैट वाली गली में आदिनाथ रेजिडेंसी के तिराहे के पास हुई वारदात का खुलासा, मालपुरा गेट थाने की कार्रवाई
Jaipur, Jaipur | Oct 11, 2025 11 अक्टूबर दिन शनिवार शाम 4:00 बजे परिवादी सरोज जैन का बैछीनकर बाइक सवार हुए थे फरार। पुलिस ने दो शातिर बदमाश को किया गिरफ्ता।र कब्जे से लूटे गए चांदी के बर्तन बरामद घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद दोनों मुलजिम पहले भी चालन शुदा अपराधी है। जिनके खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।