जहानाबाद: कड़ौनाथाना पुलिस ने लोदीपुर सीएनजी पेट्रोल पंप के पास चोरी के ट्रक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
गुरुवार को जब चोरी के ट्रक का गुप्त सूचना कड़ौना थाना प्रभारी को प्राप्त हुई वैसे ही वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए कड़ौना थाना प्रभारी पवन कुमार दास दिन के लगभग 3:15 पर लोदीपुर स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के बगल में दल बल के साथ एक गैराज में छापा मारा जहां से झारखंड से चोरी हुआ ट्रक की बरामदगी की गई साथ ही साथ नगर थाना अंतर्गत गांधी नगर के रहने वाले रामनिवास