हदा थाना क्षेत्र में 11 केवी विद्युत लाइन से डेबिट तार और डीपी स्टेटस सेट चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।गोरधनराम बिश्नोई निवासी श्रीबालाजी ने हदा पुलिस थाने में दी रिपोर्ट बताया कि जेके एंटरप्राइजेज फर्म का मालिक है और उसकी फॉर्म द्वारा हदा जीएसएस से उदट खारिया तक कार्य ठेके पर ले रखा है।