दिनारा: दिनारा विधानसभा चुनाव को लेकर कोषांग का गठन हुआ, विभिन्न पदाधिकारियों की की गई तैनाती
Dinara, Rohtas | Oct 10, 2025 दिनारा विधानसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराने के लिए दिनारा में प्रखंड स्तर पर कोषांग का गठन किया गया है। एआरओ सह बीडीओ कुलदीप कुमार विभूति ने बताया कि वो खुद निर्वाचन कोषांग का दायित्वों का निर्वहन करेगें। सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन एवं समस्याओं का निष्पादन ससमय करेंगे।