नीमच नगर: बामनबर्डी: NDPS के फरार आरोपी ने 'ओसवाल इथेनॉल' फैक्ट्री पर किया जानलेवा हमला और लूटपाट, सरपंच की गुंडागर्दी से दहशत
नीमच जिले के बघाना थाना क्षेत्र में बामनबर्डी के सरपंच विक्रम सिंह की खुली गुंडागर्दी से उद्योग जगत में सनसनी फैल गई है। सरपंच, जो NDPS एक्ट का फरार आरोपी भी है, पर जिले के बड़े उद्यमी अनिल नाहटा ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। बुधवार को सरपंच विक्रम सिंह ने अपने 8 अन्य गुंडों के साथ मिलकर नाहटा की 'ओसवाल इथेनॉल' फैक्ट्री को निशाना बनाया।