भोपालगढ़ विधायक और कांग्रेस जोधपुर देहात की जिला अध्यक्ष गीता बरवड़ का निकटवर्ती ग्राम साथीन में स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार साथीन पहुंचीं विधायक ने जनसुनवाई भी की, जिसमें ग्रामीणों ने विकास संबधी मागें रखीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने विधायक का अभिनंदन किया। इस दौरान रामनिवास कूड़िया ने विधायक को गुड़ और सिक्कों से तोला।