करछना: चेनैनी गांव के सामने डंफर की चपेट में आने से जेप्टो कंपनी के डिलीवरी मैन की मौत, पुलिस जांच में जुटी
करछना थाना क्षेत्र के चेनैनी गांव के सामने करछना रामपुर मार्ग पर बृहस्पतिवार रात 11:30 बजे के करीब अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से जेप्टो कंपनी के डिलीवरी मैन की मौके पर मौत हो गई। सूचना होने पर करछना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक मृतक युवक की पहचान करछना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी नीरज कुमार केसरवानी पुत्र रामसागर केसरवानी के रूप में हुआ।