फर्रुखाबाद: कोचिंग सेंटर में हुए ब्लास्ट में जान गंवाने वाले दोनों छात्रों का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में हुआ, घर से घाट तक मचा शोक
कादरीगेट थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर को एक कोचिंग सेंटर पर सेप्टिक टैंक में ब्लास्ट हो गया था। इसमें दो युवकों की मौत हो गई थी। दोनों के शव का रात को ही पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों छात्रों का रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया गया कि आकाश सक्सेना के पिता पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं