मोहनलालगंज: सचेण्डी में भाई को बचाने गई महिला पर चाकू से हमला, हुई मारपीट की घटना
सचेण्डी क्षेत्र में महिला पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। निशा पत्नी सुबाष ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 7 नवंबर की शाम लगभग 5 बजे अपने पिता के घर आई थीं। रात करीब 9 बजे सचिन पुत्र नरायण, अशीष पुत्र ईश्वर दीन और मनीष पुत्र गंगा प्रसाद उसके भाई दिलीप कुमार को मार रहे थे।