नानपारा: नानपारा पुलिस ने 14 अदद अवैध देसी झूम के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नानपारा प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने गुरघुट्टा से 14 अदद अवैध देशी झूम के साथ एक नफर अभियुक्त देवीलाल पुत्र मुंशीलाल उम्र 46 वर्ष निवासी गुरघुट्टा थाना कोतवाली नानपारा को गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्यवाही जमानत व मुचलके पर रिहा किया गया।