करंडे थाना परिसर में जनता दरबार सह पुलिस–पब्लिक जनसंवाद आयोजित। गौरतलब है कि करंडे थाना परिसर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक बलराम चौधरी के नेतृत्व में जनता दरबार सह पुलिस–पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनना, उनके त्वरित समाधान की दिशा में पहल करना तथा नए कानूनों के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा।जनसंवाद