प्रतापगढ़: गोंडे गांव के पास कोचिंग से लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
कोहड़ौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांधरपुर गांव निवासी अवधेश पाल का 18 वर्षीय बेटा श्रीमन नारायण घर पर रहकर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। सोमवार शाम वह कोचिंग पढ़ने के बाद प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर शहर से स्कूटी द्वारा घर जा रहा था। जैसे ही वह गोंडे गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आई रोडवेज बस की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।