लक्सर: लक्सर कोतवाली पुलिस ने नशे के 285 कैप्सूलों के साथ नहन्दपुर गांव निवासी रिजवान पुत्र शफीक को गिरफ्तार किया
लक्सर पुलिस ने नशा करने के लिए प्रयोग होने वाले 285 प्रतिबंधित कैप्सूल लेकर आ रहे कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को पेट्रोलिंग के दौरान रिषी चौकी इंचार्ज नीरज रावत ने ने रायसी भगतनपुर रोड से दबोच लिया। पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसे संबंधित कोर्ट में पेश कर रही है।आज मंगलवार 11 बजे लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि।