सतबरवा: रेवारातू में ग्रामीणों की बैठक, जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए संघर्ष का ऐलान
रेवारातू में ग्रामीणों ने की बैठक,जल-जंगल-जमीन बचाने को लेकर किया संघर्ष का ऐलान सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के रेवारातू में रविवार को 10 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जल-जंगल-जमीन बचाने को लेकर ग्रामीणों ने संघर्ष का संकल्प लिया। गांव के गउंवां शिवराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यह तय किया गया ।