बक्सर: वीर कुंवर सिंह गंगा चेक पोस्ट से भारी मात्रा में शराब बरामद, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Buxar, Buxar | Oct 8, 2025 वीर कुंवर सिंह गंगा चेक पोस्ट से भारी मात्रा में गुरुवार को करीब 9:00 बजे सुबह में एक ट्रक में शराब बरामद किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम को यह सफलता सुबह उसे समय मिला जब नियमित जांच के तहत इस ट्रक की जांच की जाने लगी. हालांकि शराब का मात्रा कितना है इस बारे में अभी उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक बताने से इनकार किया है.