थाना क्षेत्र के बमरजा पंचायत अंतर्गत सरदुला गांव में रविवार दोपहर 3 बजे अचानक वज्रपात होने से युवती दिव्या रानी कुमारी एवं 45 वर्षीय महिला सबिता देवी घायल हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों सरदुला गांव के चियूर दोन नामक खेत में धान की बिचड़ा रोपा रहे थे. तभी वर्षा शुरू होने के पूर्व अचानक वज्रपात होने से दोनों को झटका लगा और युवती दिव्या ब