नगर: बोलोरो गाड़ी की टक्कर से गंभीर घायल बुजुर्ग शिवराम गुर्जर की जयपुर ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, परिवार में मातम
नगर सीकरी रोड पर गांव चिरावल माली पास हुए एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार को भीषण टक्कर मारी जिसके चलते बाइक पर सवार दो जनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया था।गंभीर घायल शिवराम गुर्जर की जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।वही मामले को परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया।घटना से परिवार में मातम।