सहसवान: रसूलपुर - नाधा मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में 18 वर्षीय युवक की हुई मौत
नाधा रसूलपुर रोड पर दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल संख्या UP38C3548 पर सवार युवक पवन पुत्र भूरे, उम्र लगभग 18 वर्ष, निवासी ग्राम वजीरपुर, थाना जरीफनगर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।दूसरी मोटरसाइकिल संख्या UP24BE1098 पर सवार सतेंद्र पुत्र रामावतार, फूलदेवी पत्नी नौरंगी, एवं संगीता पत्नी मुलायम सिंह गिरधरपुर घायल हो गये।