हमीरपुर: वार्ड नम्बर-11 दोसडका, लाहलडी और डुग्घा में सीवरेज समस्या से लोग परेशान, सीएम से लगाई समाधान की गुहार #jansamasya
हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर ग्यारह के दोसडका, लाहलडी और डुग्घा में सीवरेज समस्या से परेशान हो रहे है। पिछले छह महीनों से समस्या इतनी गहराती जा रही है कि डुग्घा के पास बनाए गए जल शक्ति विभाग के वेटवेल से खुले में सीवरेज बहती है और इससे साथ लगती जमली खडड के पानी के दूषित होने का खतरा बना हुआ है तो साथ लगते हुए घरों मंे गंदी बदबू से लोगों को परेशानी झेलनी पड रही