उतैली में कुर्मी समाज ने आदिवासियों के आंदोलन का समर्थन किया, सतना व मैहर कलेक्टर को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपेंगे
सतना व मैहर मे 11 से 15 अक्टूबर तक आदिवासीयो, SC/ST समाज ने आंदोलन करने की घोषणा की है । उतैली के एक निजी होटल मे OBC महासभा के बैनर तले कुर्मी समाज ने आदिवासीयों व SC/ST समाज के आंदोलन का समर्थन का ऐलान किया है । इतना ही नही मंगलवार दोपहर 1 बजे कुर्मी समाज के पदाधिकारी ने बताया कि आंदोलन के दौरान सतना व मैहर कलेक्टर को 11 सूत्री मांगो का ज्ञापन भी सौंपेगे ।