माण्डल: लापता सैलून संचालक की मेजा बांध में तैरती मिली लाश, फैली सनसनी, आत्महत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस
शहर के होटल लैंडमार्क क्षेत्र स्थित अपनी सैलून शॉप से रविवार शाम को लापता हुए युवक की लाश सोमवार सुबह मेजा बांध में तैरती मिली। युवक की बाइक भी बांध की पाल पर खड़ी थी। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मांडल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।