तोकापाल मण्डल के शक्ति केन्द्र चोंडी मेटावाड़ा में संगठनात्मक बैठक एंव मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर पोलिंग बूथ के अध्यक्ष, सचिव, पालक, BLA एंव वरिष्ठ कार्यकताओं के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में विशेष रूप तोकापाल जनपद अध्यक्ष रामबती भंडारी मौजूद रही ।