मानिकपुर: चित्रकूट- मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दवाइयां बाहर से खरीदने को होना पड़ रहा मजबूर, लैब की सुविधा नहीं
मानिकपुर CHCमें सरकारी दवाइयों से अच्छी दवाइयों के नाम पर बाहर की दवाइयां लिखी जाती है,अच्छी दवाइया एन्जाइम व कुछ ताकत के सिरप होते है,बाहर के लिये लिखी दवाइयों के सभी पर्चे चाहे चोटिल हो या बुखार,पेट दर्द,गर्भवती,उल्टी,दस्त सभी मे एक सी दवाइयां शामिल है,तस्वीरे बुधवार दोपहर1 बजे की है, मरीजो को 9 सौ से 1हजार खर्च करने के साथ जांच भी बाहर से करवा रहे है।