सबलगढ़: खाद विभाग ने की छापेमारी, सवा क्विंटल मिलावटी मावा पकड़ा और नष्ट किया
खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम को देखते ही दुकानदार ने छत पर फेंकी मावा से भरी बोरियां, अधिकारियों ने जप्त कर जेसीबी से नष्ट कराया तीन क्विंटल मिलावटी मावा मिलावट खोरों पर लगाम कसने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने सबलगढ में एक मिठाई की दुकान पर रेड की है