टोंक: दूनी थाना पुलिस ने दो गिरफ्तारी वारंटी सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार
Tonk, Tonk | Oct 31, 2025 टोंक जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार दूनी थाना पुलिस ने दो गिरफ्तारी वारंटी सांवरिया पुत्र बद्री जाट, बद्री पुत्र रामकिशन जाट निवासी खरेड़ा व स्थायी वारंटी इकराम पुत्र निजाम निवासी जलसीना व शांति भंग में टोनी पुत्र पहलवान कंजर निवासी कंजर बस्ती दूनी को गिरफ्तार किया है।