पिपरई: पिपरई में मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने बच्चों को साइबर सुरक्षा सिखाई और ज़रूरी जानकारी दी
मुस्कान अभियान के तहत शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे पिपरई के सीएम राईज स्कूल में पुलिस द्वारा जागरूकता और संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को साइबर क्राइम, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, व्यक्तिगत सुरक्षा की जानकारी दी ।