डूंगला: निकुंभ में 9 क्विंटल से अधिक अवैध खैर की लकड़ी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, पिकअप किया गया ज़ब्त
निकुंभ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 क्विंटल 20 किलो अवैध खैर की लकड़ी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत चल रहे अभियान के तहत कार्यवाही की गई है।