पानीपत: पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के डाहर गांव में पति-पत्नी के विवाद के बाद ससुराल पक्ष ने पति पर किया हमला
पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के डाहर गांव में पति-पत्नी के विवाद के बाद ससुराल पक्ष ने पति पर हमला कर दिया। आरोप है कि तेजधार हथियारों से हमला कर उसे घायल किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। डाहर निवासी राज सिंह उर्फ संदीप ने बताया कि 9 अक्टूबर को उनकी पत्नी से कहासुनी हुई थी। पत्नी ने तुरंत करनाल के बला गांव स्थित अपने मायके फोन कर परिजनों को बुलाया।