पचरुखी: जुड़ीहाता: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार जख्मी
जुड़िहाता गांव के समीप शनिवार की संध्या 7:00 बजे बाइक की ठोकर से एक साइकिल सवार जख्मी हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दारौंदा निवासी सोहेल मजदूरी करने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान जुड़िहाता गांव के समीप उसकी साइकिल में अज्ञात बाइक ने ठोकर मार दी जिससे वह गिरकर जख्मी हो गया।