हज़ारीबाग: सड़क की बदहाली से त्रस्त हजारीबाग की जनता नहीं हुआ जल्द समाधान तो होगा बड़ा जन आंदोलन #jansamasya
चौकिए नहीं ये कोई ग्रामीण क्षेत्र की सड़क नहीं है ये है एनएच 100 नगर निगम क्षेत्र के लक्ष्मी सिनेमा से खिरगांव तक की सड़क है जिसका हाल बेहाल है इस सड़क की बहाली पर लोग त्राहिमाम कर रहे है आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं इस सड़क पर घट रही है ताजा मामला स्कूल जा रही बच्ची इसी गढ़े के पास गिर गई जिसमें उसका हाथ टूट गया ।