बडोनी: बबीना फायरिंग रेंज से तोप का गोला लाया युवक, फोड़ते समय निकला धुंआ, बरधुवां गाँव में मची अफरा-तफरी
Badoni, Datia | Sep 26, 2025 बसई थाना क्षेत्र के बरधुवां गांव निवासी एक युवक बबीना फायरिंग रेंज से एक तोप का गोला लेकर अपने गाँव बरधुवां आया। युवक उस गोले को गुरुवार को खेत पर लेकर गया और फोड़ने लगा, फोड़ते समय गोले में से इतना धुआं निकला की गांव में धुआं ही धूआँ छा गया। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए और अफरा तफरी मच गई। वहीं बसई पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की।