पवई: जनपद पंचायत कार्यालय पवई में गूंजा वंदे मातरम्, पवई में मनाई गई 150वीं वर्षगांठ
Pawai, Panna | Nov 7, 2025 भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज शुक्रवार 11 बजे जनपद पंचायत सभागार पवई में उल्लास और गर्व से ओतप्रोत गरिमामयी समारोह आयोजित किया गया।