साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी चंपारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) हर किशोर राय, आईपीएस के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मेसेंजर के माध्यम से लोगों से ठगी करता था। आरोपी की पहचान तस्लीम खान, पिता रफीक मोहम्मद, निवासी कोटा खुर्द, थाना रामगढ़, जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है।