कोल: भुजपुरा में जलभराव और गंदगी से नारकीय जीवन जीने को मजबूर लोग, गंदगी से पनप रही बीमारियाँ
Koil, Aligarh | Nov 9, 2025 भुजपुरा में जल भराव और गंदगी से स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की क्षेत्र में सफाई कर्मी नहीं आते हैं जिसके चलते सभी नालियां बंद पड़ी है। नालियों में गंदगी के चलते नालियां बंद है जिनका पानी सड़क पर आ जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार गली के बच्चे जल भराव के चलते स्कूल तक नहीं जा पाते हैं जिसके चलते परेशानी हो रही है।