बड़ौत: ज्ञानेंद्र ढाका ने प्रधान पद के दावेदार ढिकौली के पूर्व सैनिक से 2 गुर्गों को भेजकर मांगी रंगदारी, मुकदमा दर्ज
Baraut, Bagpat | Nov 9, 2025 पूर्व सैनिक तरुण फौजी ने जेल में बंद ज्ञानेंद्र ढाका, पंकज और सहदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अब ज्ञानेंद्र ढाका से जेल में मिलने वाले पुलिस के टारगेट पर हैं। उनकी कुंडली खंगाली जा रही है। ललितपुर जेल से फोन कर भड़ल के स्कूल प्रबंधक से रंगदारी मांगने, हत्या के गवाह को धमकाने वाले ज्ञानेंद्र ढाका ने अपने साथी पंकज और सहदेव छोटन को भेजकर प्रधान पद के दावे