टंडवा: करममोड़ गांव में छठ पूजा को लेकर हुई बैठक, कमेटी का किया गया विस्तार
Tandwa, Chatra | Oct 12, 2025 टंडवा प्रखंड क्षेत्र के करममोड़ गांव में छठ पूजा मनाया जाने को लेकर रविवार को शाम 4:00 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हर वर्ष की भांति छठ घाट की साफ सफाई नियमित लाइट एवं साउंड की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छठ घाट से लेकर करममोड़ चौक तक एक किलोमीटर की दूरी तक लाइट व साउंड की व्यवस्था की