करेरा: गनेशखेडा के पठान बाबा मंदिर से चोरी हुए ₹35 हजार के 8 घंटे, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
करैरा थाना में फरियादी विनोद कुशवाहा उम्र 31 साल निवासी गणेशखेडा थाना करैरा ने बताया कि 26 सितंबर को पठान बाबा के स्थान से 8 घंटे चोरी हो गए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से कुम्हरपुरा के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी अरुण पुत्र राम सिंह परिहार उम्र 21 साल व दूसरा रज्जन पुत्र मुकुंदी परिहार उम्र 26 साल को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया