कोचस: कटियरा गांव के पास मवेशी चराने गए अधेड़ का शव बरामद, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
Kochas, Rohtas | Oct 5, 2025 कोचस प्रखंड क्षेत्र के कटियरा गांव के पास आरा मोहनिया पथ के किनारे आहर से एक अधेड़ मवेशी पालक का शव बरामद किया गया है घटना के बारे में बताया जाता है कि कटियार गांव निवासी दिलीप सिंह अपने मवेशी को चराने के लिए शनिवार को दोपहर कटियरा गांव के पास आरा मोहनिया पथ के किनारे गए थे लेकिन वह शनिवार के देर रात तक घर वापस नहीं लौटे जबकि मवेशी उनके घर पर वापस लौट गए थे