गुना: सिंगवासा से कैंट पुलिस ने 202 पोषण आहार के कट्टे भरा मिनी ट्रक पकड़ा, आंगनबाड़ी के बच्चों के पोषण पर डाका डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
गुना कैंट थाना पुलिस ने अशोकनगर रोड पर सिंगवासा से बीती रात आंगनबाड़ी के पोषण आहार के 202 कट्टे भरा मिनी ट्रक पकड़ा है। 2 नवंबर को थाना प्रभारी ने बताया, ट्रक के साथ मनोज श्रीवास्तव निवासी फुलवारी कॉलोनी गुना गिरफ्तार किया है। टेंडर पर आंगनवाड़ियों में राशन पहुंचता है, उसी में से बचाकर 202 कट्टे गुना से अशोकनगर बेचने ले जा रहा था। मामला दर्ज कर जांच जारी है।