झज्जर: क्लोई दोहरा हत्याकांड: ज़मीन बेचकर राजस्थान में खरीदने की थी योजना, आरोपी जेल भेजा गया
क्लोई गांव में पिता पुत्र की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित अशोक कुमार को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पूरा होने के बाद अदालत में पेश किया अदालत ने सुनवाई के बाद अशोक को जेल भेज दिया जबकि पत्नी और भाभी जिन पर भी हत्या और सबूत मिटाने के आरोप है अब तक फरार है पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अशोक ने अपनी पत्नी और भाभी की सम्मिलित स्वीकार की है।