मण्डरायल: गढी का गांव में लंपी बीमारी से एक गाय की मौत, पशुपालन विभाग बेखबर, क्षेत्र में संक्रमण फैलने की आशंका
जिले के उपखंड मंडरायल की ग्राम पंचायत गढी का गाँव में लंपी संक्रमण से एक गोवंश की मौत हो जाने पर पशुपालन विभाग को अवगत कराने के बावजूद भी उक्त मृत गाय को गड्ढा खोदकर दफनाया नहीं गया। जिसके चलते क्षेत्रीय पशुपालकों को अन्य गोवंश में लंपी बीमारी के संक्रमण होने का खतरा बढ़ने से चिंतित नजर आ रहे हैं। जबकि विभागीय कार्मिक खतरे की आशंका से भी सावचेत नहीं है।