भभुआ: सिवों पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास सिंह ने कहा, बीएसपी की प्रचंड जीत भभुआ में होगी
Bhabua, Kaimur | Oct 8, 2025 जानकारी के अनुसार भभुआ प्रखंड के सिवों पंचायत के विभिन्न गांवों का बुधवार की दोपहर बीएसपी नेता विकास सिंह ने दौरा कर भभुआ विधानसभा में जीत की ताल ठोकी। जिस दौरान विकास सिंह का लोगों के द्वारा स्वागत किया गया। विकास सिंह ने कहा कि भभुआ विधानसभा चुनाव में बीएसपी की प्रचंड जीत होगी। उन्होंने कहा कि जनता को विकास चाहिए।