जिले में बढ़ती शीतलहर एवं ठंड के प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी स्वप्निल वानखडे द्वारा जारी आदेश के अनुसार दतिया जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अन्य समस्त विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा पाँचवी तक के लिए 17 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है ।